11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलसंडी तारा से आर्म्स के साथ दो भाई गिरफ्तार

रोसड़ा : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा गांव में आर्म्स के साथ दहशत फैला रहे दो सहोदर भाइयों को पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है.

रोसड़ा : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा गांव में आर्म्स के साथ दहशत फैला रहे दो सहोदर भाइयों को पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी रिवाल्वर, एक देसी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक बेलसंडी तारा गांव के हरेराम राय के पुत्र विश्वजीत कुमार एवं आनंद कुमार हैं. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने बताया कि गत 21 अप्रैल की संध्या करीब चार बजे आरोपी युवक द्वारा गांव-समाज में दहशत फैलाने से संबंधित गुप्त सूचना मिली. तत्पश्चात विभूतिपुर थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पहुंच कर दोनों आरोपी की तलाशी ली. तलाशी के पश्चात दोनों युवक के पास से हथियार बरामद किया गया. पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. इस संबंध में विभूतिपुर थाना कांड संख्या 123/2024 दर्ज किया गया है. छापेमारी टीम में पुलिस पदाधिकारी में विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप, राहुल कुमार, अरुण कुमार, जैनेंद्र शर्मा, विमल कुमार, संजय राम, मनोज कुमार, रश्मि कुमारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें