मोहनपुर : गंगा स्नान के लिए गये दो सगे भाई रविवार को डूब गये. रसलपुर गांव में डूबने से मरे मछुआरे के गम से लोग उबरे भी नहीं थे, कि यह हृदय विदारक घटना घट गई. गंगा दशहरा के अवसर पर हजारों लोगों ने गंगा स्नान एवं दान के प्रति श्रद्धा दिखाई. स्नान के लिए डीह माधोपुर गांव के दो सगे भाई सरारी घाट पर आये थे. उनकी पहचान सन्न्य कुमार (22) व ऋतिक कुमार (17) के रुप में बतायी गयी है. दोनों भाई डीह माधोपुर वार्ड संख्या 6 निवासी मनोज राय के पुत्र हैं. स्नान के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये. स्नान के लिए जमा हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ इन्हें बचा नहीं सकी. उल्लेखनीय है कि गंगा नदी से होने वाले कटाव को रोकने के लिए बोल्डर पीचिंग की गई है. बहुत सावधानी के बावजूद श्रद्धालुओं को नदी की गहराई का पता नहीं चल पाता है. स्थानीय प्रशासन की ओर से हालांकि रसलपुर सीढ़ी घाट पर सीमेंट का पिलर गड़ा गया है. लोग इसे बैरिकेटिंग मानकर उसके आगे नहीं जाते हैं. लेकिन दूसरे घाटों पर इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है. गंगा नदी में एक भी सरकारी नाव नहीं है और न ही गोताखोर हैं. जिस वजह से स्नान करने जाने वालों को गहराई का ध्यान नहीं रहता है. इस प्रकार की घटनाएं घट जाती है. डूबने की ऐसी घटनाओं के बाद एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया, जब डूबने वाले को जिंदा बचा लिया गया हो. डीह माधोपुर गांव के इन दोनों युवक को बचाने के लिए एसडीआरएफ टीम घटना स्थल पर पहुंच गयी है. उसे खोजने का प्रयास चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है