मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर ट्रेन से कटकर दो छठ व्रती महिलाओं की मौत

हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के स्थानीय स्टेशन पर सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से दो छठ व्रती महिलाओं की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:25 PM

मोहिउद्दीननगर : हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के स्थानीय स्टेशन पर सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से दो छठ व्रती महिलाओं की मौत हो गई. जिसकी पहचान कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत के भट्टू राय की पत्नी सुदामा देवी (50) व विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बढ़ौना के मंटू साह की पत्नी मीना देवी (40) के रूप में की गई है. परिजन दोनों का शव उठाकर घर ले गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुदामा देवी छठ पर्व को लेकर झमटिया गंगा तट से स्नान कर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान रेल ट्रैक पार करने के दौरान अरुणाचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. महिला कान से कम सुनती थी. वहीं मीना देवी भी गंगा स्नान कर जनसेवा एक्सप्रेस से घर लौट रही थी.

ट्रेन से उतरने में उसे देरी हुई

ट्रेन से उतरने में उसे देरी हुई. चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में वह ट्रेन की चपेट आ गई और बुरी तरह जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. किंतु उसके रास्ते में प्राण पखेरू उड़ गये. इधर, सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस शव को कब्जे में लेना चाहती थी लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया. दोनों शवों को परिजन अपने-अपने घर लेकर चले गये. जहां दाह संस्कार की तैयारी की जा रही थी. दोनों की मौत की खबर सुनकर इलाके में छठ पर्व की खुशियां मातमी सन्नाटा में बदल गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version