कल्याणपुर के चकमेहसी में स्नान के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत

चकमहेसी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर नदी में स्नान करने के क्रम में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:53 PM

कल्याणपुर : चकमहेसी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर नदी में स्नान करने के क्रम में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला. मृतकों की पहचान कनौजर पंचायत के फुलहटा गांव निवासी सदय ठाकुर के पुत्र अविनाश कुमार (13) व सैदपुर पंचायत के बसुआरी गांव निवासी उमाशंकर ठाकुर के पुत्र पीयूष कुमार (15) के रूप में की गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. घटना के बाद मृत बच्चों के घर कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार शनिवार को अविनाश कुमार अपने साथियों के साथ स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर आने के क्रम में रास्ते में बरगमा गांव के एकरहिया चौर में शांति नदी के नहर की पुलिया के समीप स्नान करने चला गया. जहां गहरे गड्ढे में डूबने लगा. इसे देख कर उसके अन्य साथियों ने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद मौके पर जुटे ग्रामीण व स्थानीय गोताखोर की मदद से से बच्चे को पानी से निकाला गया. परिजन उसे इलाज के लिए पूसा ले गये. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को देखते ही मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर सैदपुर पंचायत के वार्ड दो बसुआरी गांव के उमाशंकर ठाकुर के पुत्र पीयूष कुमार अपने अन्य साथियों के साथ बूढी गंडक नदी में भैंस लेकर धोने गया. जहां स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया. जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को खोजकर निकाला गया. थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति ने बताया कि सूचना मिलते ही थाने के एसआई शेखर सुमन पुलिस बल के साथ व दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की बात कही है. सीओ शशि रंजन ने बताया कि स्थानीय मुखिया द्वारा सूचना मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वैसे बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार से मिलने वाली पारिवारिक लाभ योजना की राशि मृतक के परिजनों को पंद्रह हजार रुपये दे दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version