चंदौली में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ संपन्न
प्रखंड की निकसपुर पंचायत अंतर्गत चंदौली गांव वार्ड 13 स्थित गंगेश्वर धाम शिव मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ हवन, कुंवारी के साथ संपन्न हो गया
मोरवा : प्रखंड की निकसपुर पंचायत अंतर्गत चंदौली गांव वार्ड 13 स्थित गंगेश्वर धाम शिव मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ हवन, कुंवारी के साथ संपन्न हो गया. अष्टयाम महायज्ञ से क्षेत्र के ईर्दगिर्द का वातावरण भक्तिमय बना रहा. प्रखंड के चंदौली, अमृतपुर, राजखंड, हरपुर भिण्डी, निकसपुर, मिर्जापुर समेत आधे दर्जन से अधिक गांव के कीर्तन मंडली, कन्याएं, महिलाएं व युवा श्रद्धालुओं ने अष्टयाम महायज्ञ के महामंत्र के जाप में भाग लिया. महायज्ञ स्थल पर 24 घंटे तक पं.युग पलटन मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मुख्य यजमान सुमन कुमार चौधरी व कुंदन चौधरी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने हवन कार्य व रामायण पाठ में भाग लिया. मौके पर अजय कुमार चौधरी रमण, अजीत कुमार चौधरी, अभयकांत चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, नरेन्द्र कुमार चौधरी, जवाहर चौधरी, शंभू चौधरी, विकास कुमार चौधरी विक्कू, कनक चौधरी मगनू, विनय चौधरी, संतोष चौधरी, शिवम्, मोहित कुमार, निशांत नीशू, अभिषेक, रूपा चौधरी, भवन चौधरी मौजूद थे. दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन अजय कुमार चौधरी रमण के नेतृत्व में किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है