कल्याणपुर : प्रखंड के उत्क्रमित बुनियादी उच्च विद्यालय जर्नादनपुर में 41 विद्यालयों के 84 शिक्षकों का दो दिवसीय विज्ञान कार्यशाला आयोजित की गयी. शिक्षकों को प्रशिक्षण में बच्चों के लिए पढ़ाई को रोचक बना उद्देश्य बताया. प्रशिक्षण के समय विज्ञान को प्रस्तुत करने की विधि बतायी गयी. उपकरण को उपयोग करने की विधि के साथ-साथ बच्चों में जागृति पैदा करने को लेकर विज्ञान के टिप्स दिये गये. मौके पर उपस्थित पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक जनक नंदिनी, विद्यालय की शिक्षक धीरज कुमार, कुणाल कुमार, रितु रानी राय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है