युवाओं काे हुनरमंद बनाने को दो दिनी प्रशिक्षण शुरू
राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान, उद्यमिता विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गवर्नमेंट सरायरंजन प्रखंड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज समस्तीपुर में समारोहपूर्वक किया गया.
समस्तीपुर : राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान, उद्यमिता विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गवर्नमेंट सरायरंजन प्रखंड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज समस्तीपुर में समारोहपूर्वक किया गया. इस अवसर पर आयोजक संस्था के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाना चाहिए. विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कुशल उद्यमी बनने का हुनर सिखलाया जायेगा. सरकार के द्वारा दिये जाने वाले अनुदानों और लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी. अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. मौके पर आदर्श कुमार, गणेश कुमार पाल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. संचालन तनमय ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्रिंसिपल राजकिशोर तुगनायत ने किया. धन्यवाद ज्ञापन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है