निरीक्षण में दो दर्जन से अधिक अधिकारी व कर्मी मिले गायब

जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में एसडीएम विकास पांडेय ने शनिवार को विभिन्न कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान दो दर्जन से अधिक अधिकारी व कर्मी गायब मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 10:18 PM

मोहिउद्दीननगर : जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में एसडीएम विकास पांडेय ने शनिवार को विभिन्न कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान दो दर्जन से अधिक अधिकारी व कर्मी गायब मिले. एसडीएम श्री पांडेय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों व कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. साथ ही, अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मियों द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को अनुशंसा की जायेगी. बताया जाता है कि एसडीएम को सूचना मिल रही थी कि कई पदाधिकारी व कर्मी ससमय कार्यालय नहीं पहुंच रहे थे. इनकी लेटलतीफी की चर्चा सरेआम हो रही थी. अपने-अपने कामों के लिए लिए विभिन्न कार्यालय पहुंचने वाले आमजन को कठिनाइयां हो रही है. प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालय खुलने के निर्धारित समय जब एसडीएम पहुंचे, तो सीडीपीओ, कृषि, मनरेगा, आपूर्ति, सहकारिता व अन्य कार्यालयों में ताले जड़े देख भौंचक्के रह गये. इस दौरान एसडीएम ने बीडीओ ओम प्रकाश व सीओ ब्रजेश कुमार द्विवेदी से कर्मियों की गतिविधियों में बारे में जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के क्रम में एसडीएम सर्वप्रथम सीडीपीओ कार्यालय पहुंचे तो देखा सीडीपीओ, चार महिला पर्यवेक्षिका, प्रधान सहायक,कार्यालय सहायक, संविदा लिपिक व एक अन्य कर्मी गैरहाजिर पाये गये. तदुपरांत आरटीपीएस कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया. जहां एसडीएम ने आमजन के लिए विभिन्न प्रकार के बनाये जाने वाले प्रमाणपत्रों के संदर्भ में कर्मियों से जानकारी प्राप्त की. वहीं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने अंचल कार्यालय के दो व कृषि कार्यालय के तीन अनुपस्थित कर्मियों की हाजिरी काटी. इस दौरान एसडीएम ने सख्त लहजे में अधिकारियों व कर्मियों को कार्यशैली में बदलाव करने की चेतावनी दी. वहीं, आमजन के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया.

ये पदाधिकारी व कर्मी मिले अनुपस्थित:

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, धंनजय कुमार, प्रखंड पौधा संरक्षण पदाधिकारी, मनोज कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, पंकज कुमार सिंह, कनीय अभियंता, मनरेगा,सतीश कुमार, लेखापाल, मनरेगा, मो. कौशर नेयाज, पंचायत तकनीकी सहायक, मनरेगा ऋतु कुमारी, बीएमटी, मनरेगा, मो. नियाज अहमद, संविदा लिपिक, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कंचन माला कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, बाल विकास परियोजना कार्यालय, रिंकु कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, बाल विकास परियोजना कार्यालय, चंदा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, बाल विकास परियोजना कार्यालय, पूजा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका, बाल विकास परियोजना कार्या०, मनीष कुमार, कार्यपालक सहायक, बाल विकास परियोजना कार्या०,मृणाल कुमार, प्रधान सहायक, बाल विकास परियोजना कार्यालय,सुनील कुमार चौधरी, बाल विकास परियोजना कार्यालय, रवि कुमार मल्लिक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक,धनंजय कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक, सुधीर कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक,चंदन कुमार, लेखापाल, कृषि कार्यालय, कुशाल दीप, नव लिपिक, अंचल कार्यालय,अजीत कुमार, आईटी असिस्टेंट, अंचल कार्यालय के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version