Loading election data...

मोहिउद्दीननगर के डुमैनी में डायरिया से दो दर्जन लोग बीमार

प्रखंड की कल्याणपुर बस्ती पश्चिमी पंचायत की डुमैनी गांव में डायरिया की चपेट में आने से दो दर्जन लोग आक्रांत हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:28 PM

मोहिउद्दीननगर. प्रखंड की कल्याणपुर बस्ती पश्चिमी पंचायत की डुमैनी गांव में डायरिया की चपेट में आने से दो दर्जन लोग आक्रांत हो गए. सभी लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायतें हो रही थी. इसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया. इसकी जानकारी मिलने पर विधायक राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर सीएचसी के चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. तदुपरांत बचाव व राहत कार्य स्वास्थ्य की ओर युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में बताया गया है. कई पीड़ितों को सीएचसी व निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इलाज के लिए पहुंचे विजय पासवान, शिवानी कुमारी, देवांशु कुमारी, रवि कुमार, गुड़िया देवी, गुंजा देवी, हीरा देवी, अशोक कुमार, ज्योति कुमारी, निखिल कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम गांव के कई लोगों को दस्त के साथ उल्टी होने लगी. शुक्रवार की सुबह गांव के कई लोग इस बीमारी के चपेट में आ गये. इधर, डायरिया की चपेट में आये लोगों को अस्पताल प्रशासन की ओर से समुचित इलाज का प्रबंध किया जा रहा है. स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब व बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने बताया कि गांव में छिड़काव कर्मियों के माध्यम ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है. वहीं लोगों के बीच ओआरएस का वितरण किया गया है. बीमार लोगों की मॉनिटरिंग की जा रही है. इधर, पंसस संजू देवी ने बताया कि गांव में स्वच्छता विभाग की ओर से संचालित सफाई अभियान बंद होने से गंदगी के कारण लोग बीमारियों से संक्रमित हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version