25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कृष्ट कार्य को मंडल के दो कर्मी पुरस्कृत

समस्तीपुर : फरवरी माह में उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिए मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत कमल कुमार बवेजा,

समस्तीपुर : फरवरी माह में उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिए मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत कमल कुमार बवेजा, मुख्य टिकट निरीक्षक (टीसी दस्ता) / दरभंगा व राजेश प्रसाद यादव सीनियर सेक्सन इंजीनियर (सिगनल)/ सीतामढ़ी को मैन ऑफ द मंथ के रूप में चुना गया है. विदित हो कि प्रतिमाह मंडल में कार्यरत कर्मचारियों के बीच से वैसे कर्मचारियों जिन्होंने अपने नियमित कार्य के अतिरिक्त अपने विशेष प्रयासों से रेलहित में सुरक्षा, संरक्षा, समयपालन, रेल राजस्व अर्जन आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य संपादित करते हैं उन्हें मैन आफ द मंथ के रूप में चुना जाता है. उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाता है. इसी कड़ी में फरवरी माह में उपरोक्त दोनों कर्मचारियों का चयन किया गया. डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को पुरस्कृत किया. मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को बधाई दी. तथा हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य अन्य कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय है. इस अवसर पर सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, सीनियर डीएसटीई राहुल देव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें