Sugarcane Cultivation: हसनपुर : हसनपुर चीनी मिल प्रक्षेत्र के गन्ना किसान को बेहतर खेती के लिए राष्ट्रीय शर्करा संस्थान एनएसआई कानपुर के निदेशक डॉ सीमा परोहा ने प्रगतिशील गन्ना कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया. इसमें चीनी मिल प्रक्षेत्र के कोरई गांव के संजीव कुमार व कौशल कुमार शामिल हैं. जिन्हें हसनपुर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रविंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में कानपुर में सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान जैविक खेती को बढ़ावा देने एवं स्थानीय जलवायु के अनुकूल नई प्रजाति के गन्ना बीज का सिंगल बड पद्धति से कम समय में अधिक विस्तारीकरण की दिशा में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है. उनके अंतरवर्ती खेती, ट्रेंच विधि, सिंगल बड पद्धति को बढ़ावा देने आदि की दिशा में की गयी खेती की सराहना की गई. गन्ना उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक, प्रबंधक गन्ना पुनीत चौहान, टीके मंडल, रामकृष्ण प्रसाद, दीपक कुमार, संदीप पाटिल, सतील कुमार सिंह, सुधांशु भारद्वाज, कृष्णा ठाकुर, गौरीशंकर कुमार, प्रमोद कुमार आदि ने बधाई देते हुए क्षेत्र के अन्य किसानों को इस खेती के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है