Loading election data...

Two HMs and a middleman arrested: विभूतिपुर में फर्जी शिक्षक बहाली : दो एचएम व एक बिचौलिया गिरफ्तार

Two HMs and a middleman arrested जांच के दौरान अपर समाहर्ता (आपदा) राजेश कुमार के निर्देश पर दो शिक्षक समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 10:31 PM

Two HMs and a middleman arrested :

समस्तीपुर: बीपीएससी फर्जी शिक्षक बहाली मामले में समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता कक्ष में शुक्रवार को जांच के दौरान विभूतिपुर प्रखंड के चिन्हित 18 विद्यालय के एचएम को अभिलेख के साथ तलब किया गया था. जांच के दौरान अपर समाहर्ता (आपदा) राजेश कुमार के निर्देश पर दो शिक्षक समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया. विदित हो कि फर्जी शिक्षक बहाली होने का मामला सामने आने के उपरांत तत्कालीन डीएम के आदेश पर चार सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी. जांच कमेटी का नेतृत्व कर रहे एडीएम (आपदा) ने गुरुवार को विभूतिपुर प्रखंड के सभी विद्यालय के एचएम को टीआरई 1 और टीआरई 2 में बहाल हुए बीपीएससी शिक्षक के विद्यालय में योगदान से संबंधित दस्तावेज के साथ सुनवाई के लिए कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया था. जहां पर सभी एचएम आपदा एडीएम के कार्यालय में उपस्थित हुए थे. प्राथमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर के प्रधानाध्यापक दिलीप राम ने पूछताछ के दौरान मो. परवेज नाम के एक व्यक्ति के बारे में खुलासा किया. श्री दिलीप ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया के एचएम अविनाश कुमार टंडन के कहने पर निकहत प्रवीण नाम की फर्जी शिक्षिका का योगदान कराया था. इस दौरान मो. परवेज भी जांच को मैनेज करने के उद्देश्य से एचएम के साथ ही पहुंचा था.

Two HMs and a middleman arrested: जांच के दौरान अपर समाहर्ता (आपदा) ने गिरफ्तारी का दिया आदेश

एडीएम (आपदा) के आदेश के बाद नगर थाना पुलिस ने तत्काल मो. परवेज और दोनों विद्यालय के एचएम को गिरफ्तार कर लिया. इसकी सूचना मिलते ही शिक्षक महकमे में हड़कंप मच गया. वरीय उप समाहर्ता राजेश कुमार ने बताया कि बीपीएससी शिक्षक बहाली मामले में जांच के लिए विभूतिपुर प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को संबंधित शिक्षक के दस्तावेज के साथ सुनवाई के लिए बुलाया गया था. जहां पर पूछताछ के क्रम में एचएम दिलीप राम जांच कमेटी को गुमराह कर रहा था. गहनता से पूछताछ में उसने परवेज नाम के दलाल का खुलासा किया और बताया कि नवटोलिया विद्यालय के एचएम अविनाश टंडन भी इसमें शामिल है. जिसके बाद तीनों को नगर थाना के हवाले कर दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि किसी संगठित गिरोह के द्वारा फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया है. विभूतिपुर प्रखंड इनदिनों फर्जीवाड़ा कर शिक्षक के रिक्त पदों पर फर्जी बहाली का नया गढ़ बन गया है. जिस विद्यालय में जांच हो रही है वही फर्जीवाड़ा सामने आ रहे है. ऐसा लग रहा है कि बीपीएससी शिक्षक बहाली हो या शिक्षक नियोजन, मिलीभगत का खेल बरसों से चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version