छोटकी पतसिया में आग लगने से दो घर जले

हजरतपुर में शुक्रवार की देर शाम दो घरों में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 10:24 PM
an image

मोहिउद्दीननगर . थाना क्षेत्र के हजरतपुर में शुक्रवार की देर शाम दो घरों में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गये. ग्रामीणों एवं दमकलकर्मियों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. घटना की सूचना भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने स्थानीय प्रशासन को दी. अग्निपीड़िता शिवानी देवी व कृष्णा देवी ने बताया कि इस घटना में पचास हजार रुपए नकद, जेवरात, एक नई बाइक, कपड़े आदि जलकर राख हो गये. इधर, शनिवार को अंचल कर्मी ने क्षति का आकलन कर इसकी रिपोर्ट सीओ को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version