कल्याणपुर . थाना क्षेत्र के बरहेता पंचायत के वार्ड तीन के कवरगामा गांव निवासी राम कुमार मिश्रा के एलवेस्टर के घर में शनिवार की देर रात अचानक आग लग गई. इसके कारण घर में रखे हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गये. परिजन असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम देने की आशंका जाता रहे हैं. पीड़ित का बताना है, कि सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे. इसी दौरान शनिवार की देर रात दो बजे के आसपास आग की लपटें तेज देखते ही घर से बाहर निकल देखा. घर में आग की लपटें तेजी से उठ रही थी. घर में सो रहे छोटा भाई ललित नारायण मिश्रा मानसिक रूप से कमजोर है वह आंशिक रुप से झुलस गया. वहीं आग पर काबू पाने के दौरान राम कुमार मिश्र का पुत्र दीपक कुमार मिश्रा मामूली रूप से झुलस गया. घर में लगी दो बाइक, अनाज व कपड़ा सहित लाखों रुपये की सम्पत्ति जल कर राख हो गये. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस संबंध सीओ शशिरंजन ने बताना है कि सूचना मिली है. हल्का कर्मचारी ऋषिकेश कुमार को स्थल जांच के लिए भेजा गया है. जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है