डीएमसीएच में इलाजरत कोरोना संक्रमित दो की मौत
दरभंगा : डीएमसीएच में इलाजरत कोरोना संक्रमित दो मरीजों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में स्थानीय लालबाग व केवटी प्रखंड के एक-एक बुजुर्ग शामिल हैं. जानकारी के अनुसार लालबाग निवासी बुजुर्ग विगत 15 दिनों से अस्पताल में इलाजरत थे.
दरभंगा : डीएमसीएच में इलाजरत कोरोना संक्रमित दो मरीजों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में स्थानीय लालबाग व केवटी प्रखंड के एक-एक बुजुर्ग शामिल हैं. जानकारी के अनुसार लालबाग निवासी बुजुर्ग विगत 15 दिनों से अस्पताल में इलाजरत थे.
परिजनों ने उनको मेडिसीन विभाग में भर्ती कराया था. कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसीयू भेज दिया गया. इलाज के क्रम में बुधवार की अहले सुबह उनकी मौत हो गयी. देर शाम लाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
वहीं आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत केवटी निवासी 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत मंगलवार की देर रात हो गयी. अहले सुबह परिजन शव लेकर चले गये. बुधवार को कोरोना जांच में एक चिकित्सक समेत 28 लोग पॉजिटिव निकले. कुल आंकड़ा 2019 से बढ़कर 2047 हो गया.
इसमें डीएमसीएच में ट्रुनेट किट से तीन, आरटीपीसीआर से एक, एंटिजन से आठ, बहेड़ी से तीन, सदर, अलीनगर एवं कुशेश्वरस्थान से दो, बहादुरपुर, बिरौल, घनश्यामपुर, हायाघाट, किरतपुर, सिंहवाड़ा व बेनीपुर से एक- एक केस आया है. उधर, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 33 नये मामले सामने आए.
विभाग के अनुसार कुल आंकड़ा 2146, डिस्चार्ज 1723, ऎक्टिव केस 408 है. अब तक 15 लोगों की मौत विभाग बता रहा है. जबकि जिला में अब तक 27 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
posted by ashish jha