पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले में दो लाइनर गिरफ्तार

पेट्रोल पंप के कर्मी अमरकांत राय से बाइक सवार बदमाशों द्वारा 28 मार्च को तीन लाख 88 हजार रुपये की लूट मामले का खुलासा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 10:43 PM

समस्तीपुर (रोसड़ा). रोसड़ा थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव स्थित शहीद सुनील सर्विस सेंटर नामक पेट्रोल पंप के कर्मी अमरकांत राय से बाइक सवार बदमाशों द्वारा 28 मार्च को तीन लाख 88 हजार रुपये की लूट मामले का खुलासा हुआ है. इस संबंध में गठित एसआईटी की टीम ने मामले का खुलासा करते हुए दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. घटना में संलिप्त अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार बदमाश हथौड़ी थाना क्षेत्र के परशुराम गांव निवासी बिंदु चौरसिया के पुत्र विमलेश कुमार चौरसिया एवं इसी गांव के मो मुजाहिद के पुत्र मो जावेद है. इसके पास से लूट के 55 हजार रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है. इस घटना में विमलेश चौरसिया ने लाइनर का भूमिका निभाया है. इसके विरुद्ध महिला थाना में दुष्कर्म से संबंधित मामला दर्ज हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि इस कांड को गंभीरता से देखते हुए एक एसआईटी का गठन किया गया था. टीम द्वारा सूचना संकलन, तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में संलिप्त दो बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. इसके निशानदेही पर लूटी गई राशि, मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. साथ ही घटना से संबंधित कई सूत्र भी दिए हैं. छापेमारी टीम में रोसड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, हथौड़ी थाने के पुअनि मोनू राय, रोसड़ा थाने के पुअनि राजीव लाल पंडित, डीआईयू शाखा के पुनि शिवपूजन कुमार,सिपाही केशव कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान थे…………………. दो माह पूर्व से लूट की बना रही था योजना, फरार बदमाश से जेल में विमलेश की हुई थी जान पहचान, गिरफ्तार बदमाश विमलेश कुमार चौरसिया ने पुलिस के समक्ष लूट से संबंधित राज उगले हैं.उसने बताया है कि जब वह जेल में था तो एक लड़का से जान पहचान हो गई थी.लूट की घटना को अंजाम देने के लिए होली के समय में भी प्रयास किया गया था, लेकिन वह असफल रहा. बताया है कि पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की घटना को अंजाम देने के बाद उसे 55 हजार रुपये घटना के कुछ देर बाद ही दे दिया गया.उसके बाद सारे रुपये तीन की संख्या में पल्सर सवार युवक ने अपने साथ लेकर चला गया.

Next Article

Exit mobile version