मोहिउद्दीननगर . थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव में शनिवार की रात दो पट्टीदारों के बीच पहले से चली आ रही आपसी रंजिश में जमकर गोलियां चलीं. इसमें दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि गोली लगने से एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. मृतकों में तपेश्वर सिंह के पुत्र नवीन कुमार सिंह (50) व अजय कुमार सिंह के पुत्र गौरव कुमार सिंह (25) शामिल हैं. जख्मी युवक अजय कुमार सिंह का पुत्र सौरभ कुमार सिंह बताया गया है, जो जीवन और मौत से जूझ रहा है.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है. जानकारी के मुताबिक नवीन कुमार सिंह और गौरव कुमार सिंह रिश्ते में दादा-पोते लगते हैं. दोनों परिवारों के बीच कई वर्षों से जमीनी विवाद चला आ रहा है. इसी बीच दोनों पट्टीदारों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई. फिर देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे. तभी अचानक गोलियां चलने लगीं.इसमें नवीन कुमार सिंह, गौरव कुमार सिंह व सौरभ कुमार सिंह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों जख्मियों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां नवीन कुमार सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, गौरव कुमार सिंह व सौरव कुमार सिंह को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान गौरव कुमार सिंह की भी मौत हो गई. जबकि सौरभ कुमार सिंह इलाजरत है. घटना को लेकर गांव में सन्नाटा पसरा है. गांव वाले कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं.
स्थिति नियंत्रण में : डीएसपी
घटना के बाबत पटोरी डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि दो पट्टीदारों के बीच आपसी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान फायरिंग की घटना हुई. जिसमें दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक युवक जख्मी है. गांव में तनाव को देखते हुए सुरक्षा के लिहाजा से पुलिस बल की तैनाती की गई है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है