लूट के दौरान महिला समेत दो लोगों की गोली मार कर हत्या

सीमावर्ती विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सकड़ा गांव में रविवार को हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 11:26 PM

दलसिंहसराय/विभूतिपुर : सीमावर्ती विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सकड़ा गांव में रविवार को हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. इस क्रम में शोर मचाने और खुद को पकड़े जाने के भय से अपराधियों ने महिला समेत दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर अंधेल निवासी स्व. जोगी राय के 32 वर्षीय पुत्र के अजय यादव व जगरनाथपुर निवासी मंजेश सहनी की 26 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. अपराधी त्रिमूर्ति डेयरी और फिनो बैंक के सीएसपी के संचालक के मालिक रजनीश कुमार से सोने की चेन व गल्ला से 40 हजार रुपये लूट कर ले गये हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन संख्या में पहुंचे बदमाशों ने सीएसपी संचालक को पीछे से आकर पिस्टल सटा दिया. साथ ही गल्ला की चाबी मांग कर उपर वाले गल्ला में रखे लगभग 40 हजार रुपये लूट लिये. जाते-जाते रजनीश के गले से सोने की चेन भी छीन कर ले गये. जब सभी बदमाश भाग रहे थे तभी सीएसपी में मौजूद महिला ग्राहक सुशीला देवी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर बदमाशों ने महिला को गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं भागने के दौरान डेयरी के कर्मी अजय यादव ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. परंतु इसी दौरान बाइक के पीछे बैठे एक बदमाश ने उसके सीने व सर में गोली मार दिया. घटना के बाद जुटे लोगों ने डेयरीकर्मी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. सीएसपी संचालक रजनीश कुमार ने बताया कि उसके यहां दूध-दही के अलावा सीएसपी का काम होता है. एक बाइक पर तीन की संख्या में बदमाश आये थे. जिसमें दो लोग अंदर आये. एक बाइक पर ही बैठा था. जब दोनों लूट कर जाने लगा तो महिला ग्राहक चिल्लाई. इसी दौरान साइलेंसरयुक्त हथियार से बदमाशों ने गोली चलायी. जिसमें एक गोली महिला को लगी. गोली चलता देखकर उसका चचेरा भाई अजय बाहर की ओर आया तो उसको पहले सीने में दूसरा सर में गोली मारी. इसके बाद फायरिंग करते हुए तीनों बदमाश फरार हो गये. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद दलसिंहसराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन पुलिस बल के साथ अस्पताल जाकर जांच-पड़ताल में जुटे थे. थानाध्यक्ष श्री रंजन ने बताया कि लूट के दौरान दो लोगों की गोली लगने से मौत हुई है. पूछताछ की जा रही है. विभूतिपुर थाना को इसकी सूचना दी गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version