एनएच 28 पर सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो लोगों की मौत
थाना क्षेत्र की चांदचौर मध्य पंचायत के शंकर चौक एनएच 28 पर बुधवार को हुई बस की ठोकर से बाइक सवार अधेड़ किसान व एक महिला की मौत हो गयी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-13T00-46-41-1024x576.jpeg)
उजियारपुर : थाना क्षेत्र की चांदचौर मध्य पंचायत के शंकर चौक एनएच 28 पर बुधवार को हुई बस की ठोकर से बाइक सवार अधेड़ किसान व एक महिला की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर वाजितपुर वार्ड 13 निवासी रामलखन सिंह के पुत्र रामनंदन सिंह (65) व चांदचौर मथुरापुर गांव निवासी अनिल चौधरी की पत्नी वीणा चौधरी (60) के रूप में की गयी है. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर लाश रखकर यातायात ठप कर दिया. इससे मुजफ्फरपुर-बरौनी नेशनल हाइवे पर दर्जनों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंस गये. जाम करीब दो घंटे तक लगी रही. जानकारी मिलते ही उजियारपुर पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा भाजपा नेता सुनील चौधरी, परमेश कुशवाहा, पूर्व उप मुखिया मुकेश कुमार, सीपीएम जिला सचिव रामाश्रय महतो, उपेन्द्र राय, दिनेश पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा आदि ने परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार रामनन्दन सिंह अपनी बाइक से दलसिंहसराय में सब्जी बेचकर करीब 11 बजे दिन में घर लौट रहे थे. इसी दौरान शंकर चौक पर सड़क पार कर रहे थे. महिला वीणा चौधरी के सामने आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गयी. इसी बीच मुसरीघरारी की ओर से आ रही बस दोनों को कुचलते हुए भाग गई. इससे बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि महिला का अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटनास्थल पर चीख-पुकार मची हुई थी. इधर, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद भाग रही बस को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों मृतक के परिजनों को 20-20 हजार रुपए पारिवारिक लाभ का चेक दिया गया है. बस चालक पर केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है