सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत

मंगलवार की दोपहर कार की ठोकर से घायल पूर्व उप मुखिया रामवृक्ष राय की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:58 PM

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर कुशवाहा चौक के समीप मंगलवार की दोपहर कार की ठोकर से घायल पूर्व उप मुखिया रामवृक्ष राय की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. कल्याणपुर व आदर्श नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर शव लदे एंबुलेंस को कुछ समय के लिए खड़ा कर सड़क जाम कर दिया. माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार, जदयू के चन्द्रप्रकाश ने मुआवजा व वासुदेवपुर कुशवाहा चौक पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा व एसआई मनोज कुमार ने लोगों को समझाते हुए जाम समाप्त कराया. थानाध्यक्ष का बताना है कि विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के महादेव स्थान चौक पर मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी हुए थे. इसमें एक की मौत उसी दिन हो गई थी. जबकि दूसरे का इलाज दरभंगा में जारी था. जिसकी मौत भी बुधवार की सुबह हो गई. मृतक बरहेता गांव के मनु मंडल का पुत्र अभिषेक कुमार का शव गांव में पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष का बताना है कि शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version