महिला को गोली मारने की घटना में दो नामजद
थाना क्षेत्र के नरसिंहा चौक पर बुधवार की रात रूबी कुमारी को गोली मार कर घायल करने के मामले में शिवाजीनगर पुलिस ने प्राथमिक दर्ज की है.
शिवाजीनगर . थाना क्षेत्र के नरसिंहा चौक पर बुधवार की रात रूबी कुमारी को गोली मार कर घायल करने के मामले में शिवाजीनगर पुलिस ने प्राथमिक दर्ज की है. अपर थानाध्यक्ष हंसराज राम ने कि बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की देखरेख में डीएमसी इलाज के लिए भेजा गया था. पुलिस पदाधिकारी को अस्पताल भेज घायल महिला से बयान लिया गया है. इसमें महिला ने बताया कि वह रोसड़ा कोर्ट से अपने ससुराल भटौरा गांव आ रही थी. रोसड़ा से ही दो बाइक पीछे-पीछे आ रही थी. नरसिंहा चौक के के पास टेंपो वाले ने जबरन उतार दिया. पैदल अपने गांव जा रही थी. इसी दौरान पीछे से बाइक सवार चार लोग जबरन रोककर पीछे से गोली मार दी. गोली लगने के बाद भाग कर जान बचाने का प्रयास कर रही थी उसी दौरान आरोपित भाग निकले. कुछ लड़कों ने अस्पताल पहुंचाया. अपर थानाध्यक्ष हंसराज राम ने बताया कि महिला ने दो नामजद सहित दो अज्ञात लोगों का नाम बताया है. मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. लोगों ने बताया कि घायल महिला रूबी कुमारी के पति राम ठाकुर पिछले दस-बारह वर्षों से बाहर में ही रहकर मजदूरी करते हैं. पति से महिला की अनबन रहती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है