21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की हुई मौत

प्रखंड क्षेत्र की इमनसराय पंचायत स्थित प्यारेपुर गांव में डायरिया के प्रकोप से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई.

शाहपुर पटोरी. प्रखंड क्षेत्र की इमनसराय पंचायत स्थित प्यारेपुर गांव में डायरिया के प्रकोप से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी वीरचंद्र राय के पुत्र दिलखुश कुमार चार वर्ष एवं लक्ष्मण कुमार राय की पत्नी रीना देवी 30 वर्ष के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, उक्त परिवार के एक बच्चे को डायरिया के कारण शनिवार को तबीयत बिगड़ने पर अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया गया, जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. परिजनों द्वारा समस्तीपुर सदर अस्पताल नहीं ले जाकर पुनः उसे घर ले गए और निजी चिकित्सकों से इलाज करवाया. इस दौरान तीन परिवार के लोग डायरिया की चपेट में आ गये. रविवार को जब प्रशासनिक अधिकारियों की इसकी सूचना मिली तो अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी बीमार व्यक्तियों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा के बाद दो की गंभीर हालत को देखते हुए समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. एसडीओ विकास कुमार पांडे एवं डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर चिकित्सा का जायजा लिया और एंबुलेंस भेजवाकर अस्पताल कर्मियों द्वारा सभी बीमार व्यक्तियों को अनुमंडलीय अस्पताल लाकर इलाज शुरू करवाया गया. अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ भरत चंद्रा ने बताया कि शनिवार को उक्त परिवार के एक बच्चे को डायरिया की चपेट में आने के बाद अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए समस्तीपुर सदर रेफर किया गया. लेकिन, परिजनों द्वारा पुनः बच्चों को घर ले जाया गया, जिसके कारण तीन घरों के लोग डायरिया के चपेट में आ गये. रविवार को अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी पीड़ित व्यक्तियों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. डायरिया की चपेट में आने वालों में रोशन राय की 25 वर्षीय पत्नी मीता कुमारी, सियाराम राय के 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, शंकर राय के 45 वर्षीय पुत्र सीताराम राय, रामजीवन राय के 35 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी, लक्ष्मण राय के 5 वर्षीय पुत्री रूपम कुमारी, रामजीवन राय के 6 वर्षीय पुत्री रितु कुमारी, शंकर राय के 50 वर्षीय पत्नी तेतरी देवी, लालबाबू राय के 25 वर्षीय पत्नी मीरा कुमारी, धनपत राय के 55 वर्षीय पुत्र जगन्नाथ राय एवं पुत्रवधू 45 वर्षीय प्रमिला देवी के नाम शामिल है. गंभीर रूप से बीमार दो लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि आठ लोगों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें