पार्टी में शराब आपूर्ति करने वाले दो लोग गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में करीब पांच दिन पूर्व हुई पार्टी में शराब की बोतलों की आपूर्ति करने वाले दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 11:49 PM

मोहनपुर : थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में करीब पांच दिन पूर्व हुई पार्टी में शराब की बोतलों की आपूर्ति करने वाले दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह डुमरी दक्षिणी पंचायत के चपरा गांव के निवासी बताये गये हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब पार्टी का आयोजन करने वाले सिंकू कुमार से पूछताछ हुई तो उसने छह बोतल शराब खरीद कर पार्टी में लाने की बात कबूल की. उसने बताया कि एक पेटी शराब खरीदने की बात तय हुई थी. उसने एक पेटी शराब के बदले 9000 का भुगतान भी किया था. लेकिन पार्टी के लिए शराब उपलब्ध कराने वाले अंशु चौधरी ने उसे उस रात मात्र छह बोतलें (रॉयल स्टैग) की ही दी थी. एक पेटी में आने वाली शेष बोतलें आपूर्ति करने वाले ने उधर रख लिया था. समाचार लिखे जाने तक शराब पार्टी में शामिल जिंदा बचे पांच युवकों में से चार अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं. उनमें एक 11 वर्ष का किशोर भी शामिल था, जिसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. विक्रम पासवान नाम का यह किशोर अपने घर पर है. जलालपुर मुर्गी फार्म में सोमवार की रात शराब की पार्टी देने वाले सिंकू कुमार के घर के लोग फरार हैं. पुलिस ने उसके घर पर ताला भी जड़ दिया है. दूसरी ओर सिंकू को खोजते-खोजते पुलिस पटना के एक निजी अस्पताल में पहुंच गयी. जहां उसने सिंकू कुमार से पूछताछ की तो उसने अवैध शराब का धंधा करने वाले चपरा गांव के अंशु चौधरी के नाम बताया. अंशु चौधरी के संबंध में बताया कि वह शराब लाकर रामबहादुर राय के घर पर रखता है. वहीं से बेचता है. हालांकि पुलिस में 31 बोतलें शराब अंशु चौधरी के किराने की दुकान से बरामद की है. जिसमें बारह बोतलें आफिसर च्वाइस एवं उनईस बोतलें इम्पीरियल ब्लू की शामिल हैं. पुलिस ने शनिवार को अंशु चौधरी और राम बहादुर राय को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उल्लेखनीय है कि शराब पार्टी में शामिल हुए विकास कुमार उर्फ विक्की नामक युवक की चिकित्सा के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई थी. उसके बाद शराब पार्टी का भंडाफोड़ हुआ था. अब तक शराब पार्टी में शामिल किसी की भी गिरफ्तार नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version