11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले को मिला दो पोर्टेबल एक्स-रे

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले को दो पोर्टेबल एक्स-रे मिला है. इससे टीबी मुक्त अभियान में सहायता मिल रही है.

समस्तीपुर : टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले को दो पोर्टेबल एक्स-रे मिला है. इससे टीबी मुक्त अभियान में सहायता मिल रही है. डीआईओ डॉ. विशाल कुमार ने बताया कि 100 दिनों तक जनभागीदारी अभियान टीबी मुक्त भारत चलाया जा रहा है. जिले को इसके लिये दो पोर्टेबल एक्स-रे के साथ गाड़ी भी मिली है. चार ब्लॉक में स्क्रीनिंग का काम हो चुका है. उन्होंने कहा कि सबों के सहयोग से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है.जिले 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान के लक्ष्य को पूरा करने का हर संभव प्रयास जारी है. जिले में वर्ष 2024 में निबंधित टीबी मरीजों की संख्या 8622 है. सौ दिनों के सघन टीबी उन्मूलन अभियान के जरिये टीबी के मामलों की पहचान की जा रही है.पोषण और उन्मूलन का काम कराया जा रहा है.अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों को चिंहित कर वहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है.जिले में 9 दिसंबर 2024 से चल रहे टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अबतक 8499 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग हुई है. इसमें 785 लोगों में टीबी की हिस्ट्री मिली है.

– 8499 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग में मिले 785 टीबी हिस्ट्री वाले लोग

जिले में चल रहे टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अबतक 8499 स्क्रीनिंग में 785 लोगों में टीबी के हिस्ट्री मिले हैं. 9 दिसंबर को 13 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग हुई,इसमें एक भी हिस्ट्री नहीं मिली. 10 दिसंबर को 15 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग में चार में हिस्ट्री मिली, 11 दिसंबर को 94 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग में पांच हिस्ट्री वाले मिले, 12 दिसंबर को 331 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग में 41 हिस्ट्री वाले मिले, 13 दिसंबर को 400 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग में 26 हिस्ट्री वाले मिले, 14 दिसंबर को 571 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग में 65 हिस्ट्री वाले मिले, 16 दिसंबर को 633 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग में 62 हिस्ट्री वाले मिले हैं. 17 दिसंबर को 711 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग में 50 हिस्ट्री वाले मिले हैं. 18 दिसंबर को 734 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग में 57 हिस्ट्री वाले मिले हैं. 19 दिसंबर को 574 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग में 48 हिस्ट्री वाले मिले हैं. 20 दिसंबर को 705 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग में 77 हिस्ट्री वाले मिले हैं. 21 दिसंबर को 534 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग में 35 हिस्ट्री वाले मिले. 23 दिसंबर को 716 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग में 96 हिस्ट्री वाले मिले. 24 दिसंबर को 842 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग में 61 हिस्ट्री वाले मिले. 25 दिसंबर को 203 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग में छह हिस्ट्री वाले मिले. 26 दिसंबर को 878 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग में 60 हिस्ट्री वाले मिले.27 दिसंबर को 595 भेद्य लोगों की स्क्रीनिंग में 92 हिस्ट्री वाले मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें