Two senior section engineers suspended : समस्तीपुर : स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में गंदे बेड रोल के मामले को लेकर मंडल रेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जयनगर डिपो के दो सीनियर सेक्शन इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार वाराणसी से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह नई दिल्ली से जयनगर के लिए सफर कर रहे थे. सफर के दौरान कर्मचारी ने गंदा बेड रोल दे दिया था. बदलने के लिए कहा गया तो कर्मचारी इनकार कर गायब हो गया. उसके बाद उसे और सफाईकर्मी को खोजा गया तो दोनों ही नहीं मिले. सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई. इसके आलोक में कड़ा एक्शन लेते हुए मंडल प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. ज्ञात हो कि कमोबेश ऐसी ही स्थिति एसी थर्ड की भी होती है. यह अलग बात है कि अधिकतर यात्री अपनी शिकायत रेलमंडल तक पहुंचा नहीं पाते हैं.
वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मोहनपुर : पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापामारी कर वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार वारंटी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का निवासी है. थाना प्रभारी अजित कुमार त्रिवेदी ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी पर पूर्व से मामला दर्ज है. आरोपी की लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी. आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत था और पुलिस भी उसकी लंबे समय से तलाश कर रहे थी. गुप्त सूचना के आधार पर वारंटी की गिरफ्तारी की गई हैं. गिरफ्तार वारंटी को पुलिस अभिरक्षा में शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है