19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी रोड में दो छात्रों के बीच मारपीट, दो छात्रों को मारा चाकू

शहर के गांधी रोड में शुक्रवार को आरएच स्कूल के दो छात्रों का झगड़ा विकराल रूप ले लिया. एक छात्र ने अपने दर्जनों साथियों को बुलाकर दूसरे छात्र पर चाकूनुमा हथियार से हमला कर दिया

दलसिंहसराय : शहर के गांधी रोड में शुक्रवार को आरएच स्कूल के दो छात्रों का झगड़ा विकराल रूप ले लिया. एक छात्र ने अपने दर्जनों साथियों को बुलाकर दूसरे छात्र पर चाकूनुमा हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान बचाव में उतरे उस छात्र के भाई पर भी पीठ में चाकूनुमा हथियार से हमला किया. जिसमें दो छात्र जख्मी हो गये. आसपास के लोगों ने दोनों छात्र को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी छात्र की पहचान आरएच स्कूल के दसवीं के छात्र गोलापट्टी निवासी राकेश कुमार पोद्दार के पुत्र निखिल कुमार (14) व उसके भाई आर्यन देव (16) के रूप में हुई है. जख्मी छात्र निखिल ने बताया कि गुरुवार को विद्यालय लाइब्रेरी में शिक्षकों द्वारा सामान दिखाने को लेकर धक्का-मुक्की हुई थी. इसमें चक नवादा के ही एक छात्र ने उसे जान से मारने की बात कहते हुए देख लेने की धमकी दी. जिसके बाद अन्य छात्रों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. वहीं, शुक्रवार को विद्यालय की छुट्टी के समय दूसरा लड़का एक दर्जन से ऊपर साथियों को बुला कर बाहर ही खड़ा था. जैसे ही निखिल विद्यालय से बाहर निकला सभी उस पर टूट पड़े. झगड़ा होता देख निखिल का भाई बचाने गया तो उसे भी चाकूनुमा हथियार से पीठ में वार कर जख्मी कर दिया. वहीं अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि सूचना मिली है. जांच के लिए पुलिस अस्पताल गयी है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें