24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ी गंडक के बिरौली घाट पर डूबने से दो किशोर की मौत

थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली बूढ़ी गंडक नदी के बिरौली पुल घाट के समीप शनिवार को स्नान कर रहे दो छात्रों की डूब कर मौत हो गयी.

पूसा : थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली बूढ़ी गंडक नदी के बिरौली पुल घाट के समीप शनिवार को स्नान कर रहे दो छात्रों की डूब कर मौत हो गयी. इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय थाने व मृतक के परिजनों को दी. घटना की सूचना पाते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने एक मृतक की पहचान हरपुर भुस्कौल गांव के वार्ड 4 निवासी शिवनाथ राय के 17 वर्षीय पुत्र पिंकू कुमार एवं दूसरे मृतक की पहचान इसी गांव के वार्ड पांच निवासी शम्भू भगत के 16 वर्षीय पुत्र अमर कुमार के रुप में बतायी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक तीन साथी शनिवार को बूढ़ी गंडक नदी के किनारे स्नान करने पहुंचे थे. इसमें दो साथी स्नान करने लगे. इसी क्रम में स्नान कर रहे दोनों किशोर गहरे पानी में चले गये. जिससे दोनों डूबने लगे. अपने साथियों को नदी में डूबता हुआ देखकर तीसरे साथी शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. बताया गया है कि दोनों किशोर छात्र बिरौली स्थित ग्रामीण उच्च शिक्षण संस्थान में डमी प्रवेश की त्रुटि सुधार कराने के लिए घर से आये थे. स्थानीय गोताखोर चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव बाड़ा टोल वार्ड 9 निवासी प्रमोद कुमार सिंह ने लोगों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकालने में सफलता हासिक की. सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मौके पर अंचलाधिकारी पल्लवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रवीश कुमार रवि, प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी, एएसआई गोरखनाथ सिंह, मुखिया विजय कुमार साह, पंचायत समिति सदस्य ताराचन्द्र मेहता, जिपा सत्यप्रकाश कुशवाहा, शिवम कुमार त्रिवेदी, गणेश शंकर राय, पप्पू कुमार आदि थे. उधर, घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ था. घटनास्थल पर मौजूद अंचलाधिकारी अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें