Samastipur News:Crime News:लखनपुर गांव में एक साथ दो किशोरों की उठीं अर्थियां, सदमें में ग्रामीण

प्रखंड के एक ही गांव से शुक्रवार को दो किशोरों की अर्थियां उठीं. दोनों किशोर की एक साथ मृत्यु होने के बाद से संपूर्ण गांव सदमे में हैं. मोहनपुर प्रखंड के सरारी गंगा घाट पर किशोरों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 12:14 AM

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के एक ही गांव से शुक्रवार को दो किशोरों की अर्थियां उठीं. दोनों किशोर की एक साथ मृत्यु होने के बाद से संपूर्ण गांव सदमे में हैं. मोहनपुर प्रखंड के सरारी गंगा घाट पर किशोरों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. गुरुवार को इन दो किशोरों की वज्रपात से मौत से हो गई थी. लखनपुर गांव के दो अलग-अलग परिवारों से संबंधित रहे इन किशोरों की मौत के बाद से किसी ने घर में चूल्हे तक नहीं जलाएं. लोगों के चेहरों से मुस्कुराहट गायब रही और लोग किशोर के गम में शामिल दिखाई दिए. यह वज्रपात कहने को तो दो किशोरों पर हुआ लेकिन यह एक प्रकार से समूचे गांव पर वज्रपात माना जाता है. दोनों किशोरों के परिवारों के जीवन संघर्ष और मेहनत की चर्चा होती रही. गुरुवार को वज्रपात से मरने वाले दो किशोरों में स्व.विष्णुदेव सिंह का पुत्र शिवम कुमार(14)एवं अनिल सिंह का पुत्र सोनू कुमार(16)के नाम शामिल हैं. इनमें शिवम कुमार मूक बधिर था. पिछले होली में शिवम कुमार के पिता विष्णु देव सिंह की मृत्यु हो गई थी. उसके बाद से शिवम पर ही समूचे परिवार का दारोमदार था. घर में मां और छोटे भाई के समक्ष आजीविका का प्रश्न खड़ा हो गया है. वहीं, सोनू कुमार मालती आईटीआई समस्तीपुर में पढ़ रहा था. असमय उसके काल के गाल में समा जाने के कारण पिता अनिल सिंह व माता नीतू देवी के सपने टूट गए .इधर,विधायक राजेश कुमार सिंह ने किशोरों की मौत के बाद शुक्रवार को दो स्थानों पर होने वाले सड़क उद्घाटन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. वहीं भाजपा नेता राजकपूर सिंह,राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो.निजाम माले नेता रामपुकार महतो ने शोकसंतप्त परिवार से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version