13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, मचा कोहराम

Samastipur News: Two youth riding a bike died after being hit by a truck

Samastipur News: Two youth riding a bike died after being hit by a truck : समस्तीपुर : खानपुर थाना क्षेत्र के हांसोपुर चौक के समीप मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. मृतक की पहचान हांसाेपुर गांव के उमेश तिवारी के 20 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार और प्रमोद राय के पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जानकारी के अनुसार हांसोपुर गांव निवासी मृतक गौतम और छोटू मित्र थे. परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम दोनों गांव में ही खेत में काम करने के लिए मजदूरों को कहकर बाइक से घर लौट रहे थे. इस क्रम में हांसाेपुर चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गये. स्थानीय ग्रामीणों की मदद आननफानन में दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले गये. जहां स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन के साथ चालक तेजी से भाग निकला. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. इधर, घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें