डकैती की योजना बना रहे हसनपुर व बिथान के दो युवक को रोसड़ा पुल के निकट गिरफ्तार
डकैती की योजना बनाये जाने की गुप्त सूचना पर रोसड़ा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दो युवक को पकड़ लिया गया है.
रोसड़ा : रोसड़ा के रहुआ के निकट 5-6 की संख्या में अपराधकर्मियों द्वारा सूंघने वाला नशा करते हुए डकैती की योजना बनाये जाने की गुप्त सूचना पर रोसड़ा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दो युवक को पकड़ लिया गया है. जबकि अन्य भागने में सफल रहे. धराये युवक हसनपुर थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव निवासी सुरेंद्र यादव उर्फ सुरो के पुत्र सत्यम कुमार (24) एवं बिथान थाना क्षेत्र के कुआं गांव निवासी उपेंद्र पंजियार के पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ गौतम कुमार (26) बताये गये हैं. सत्यम कुमार के विरुद्ध रोसड़ा थाना में कांड संख्या 272/17 एवं 85/24 दर्ज हैं. जबकि हसनपुर थाने में कांड संख्या 270/19,136/20 एवं 38/24 दर्ज हैं. धराये युवक के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, 23 पूरिया ब्राउन शुगर स्मैक, तीन मोबाइल, एक मोटरसाइकिल एवं 800 रुपए नगद बरामद किये गये हैं. पुलिस ने धराए युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत रोसड़ा थाना कांड संख्या 110/2024 दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के लिए सघन छापेमारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में 15 मई की संध्या करीब 4:00 बजे थानाध्यक्ष को रहुआ स्थित पुल के निकट पांच छह की संख्या में अपराधकर्मियों के जमावडे़ एवं डकैती की योजना बनाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना पर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दलबल के साथ रहुआ पुल के निकट पहुंचे तो पुलिस को देखकर उपस्थित सभी अपराधकर्मी वहां से भागने लगे. इसमें दो युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद युवक की तलाशी लेने पर देसी कट्टा समेत अन्य सामान बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में धराए युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ बिथान थाना क्षेत्र में लूट एवं डकैती की घटना करने की योजना बना रहे थे. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, पुअनि आफताब आलम, अजीत कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है