two youths arrested एक देसी पिस्तौल व चार कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
Two youths arrested with pistol and four cartridges वाहन चेकिंग करने के दौरान बिना नंबर की बाइक के साथ दो युवक एक देसी पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ.
two youths arrested विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के खोकासाहा-खदियाही के बीच बसेरावर तिनबटिया पर वाहन चेकिंग करने के दौरान बिना नंबर की बाइक के साथ दो युवक एक देसी पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ. इसके विरुद्ध विभूतिपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया है कि उनके स्वयं के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. दर्ज बयान में कहा है कि 10 सितंबर बसेरावर तिनबटिया के पास दोपहर में वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में पुलिस को देख एक बाइक सवार तेजी से भागने लगा.भागने के दौरान वह गिर गया. गाड़ी छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ करने पर अपना नाम मुसरीघरारी थाना के हरपुर एलौथ निवासी राजकुमार महतो का पुत्र प्रिंस कुमार और सलेमपुर निवासी शिला कांत झा का पुत्र सोनू कुमार झा बताया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रिंस कुमार के कमर से देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस और सोनू कुमार के जेब से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. साथ में बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद हुई है. दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
Initiative regarding NSG 2 categoryएनएसजी 2 के श्रेणी को लेकर पहल
समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन को रेलवे ने एनएसजी के श्रेणी में डाल रखा है. हालांकि इसे अब एनएसजी दो के श्रेणी में लाने को लेकर पहल की जा रही है. इससे समस्तीपुर जंक्शन को मिलने वाले आवंटन में भी बढ़ोतरी होगी. फिलहाल समस्तीपुर जंक्शन से आरक्षित टिकट पर 1239424 यात्री सफर करते हैं. जबकि अनारक्षित टिकट पर 2457577 यात्री सालाना सफर करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है