कौवा के दो युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

हलई थाना क्षेत्र के कौवा गांव के दो युवकों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान विजय भारती के बेटे अविनाश भारती उर्फ बाबा व रविंद्र राय के बेटे संजीव के कुमार के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:50 PM

माेरवा : हलई थाना क्षेत्र के कौवा गांव के दो युवकों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान विजय भारती के बेटे अविनाश भारती उर्फ बाबा व रविंद्र राय के बेटे संजीव के कुमार के रूप में हुई है. उसके पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई घटनाओं में अविनाश कुमार की संलिप्त पायी गई थी. इससे पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है. ताजा मामले के बारे में बताया जाता है कि जेल से छूटने के बाद उसकी हरकतों से तंग आकर उसके मां-बाप उसे अपने साथ कोलकाता ले गये थे. करीब चार दिन पहले किसी मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसके बैग में रखे हथियार बरामद किये गये. अविनाश कुमार की निशानदेही पर ही भागलपुर के एक निजी अस्पताल में बढ़ई का काम कर रहे संजीव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि इस घटना के बाद संजीव के घर वाले नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर मामला क्या है. कुछ लोग अपहरण का अंदेशा जता रहे थे लेकिन भागलपुर पुलिस से मिलने और पूरे मामले की छानबीन के बाद मामला उजागर हुआ. सूत्रों का कहना है कि दोनों युवकों का लगातार संपर्क आपराधिक छवि वाले अन्य युवकों के साथ था. स्थानीय लोगों की माने तो अविनाश कुमार नशे का आदी था. उसके साथ अक्सर दो-चार अपरिचित युवक क्षेत्र में आकर नशापान किया करते थे. इसी क्रम में लूट के एक मामले में एक साल पहले हलई पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. स्थानीय लोगों की माने तो लूट और छिनतई के कई मामले में इन युवकों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. वैसे पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. हलई थाना की पुलिस भी उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. फिलहाल, पटोरी थाना पुलिस द्वारा उसे जेल भेजे जाने की बात बतायी जा रही है. क्षेत्र के लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर किस मामले में दोनों की गिरफ्तारी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version