Loading election data...

एक ही विद्यालय में तीन तरह का दिया जा रहा हाउस रेंट

प्रखंड नगर निगम समस्तीपुर से सटा हुआ क्षेत्र है. पूर्व से नगर नगर परिषद समस्तीपुर की सीमा से 8 किलोमीटर की दूरी वासुदेवपुर तक निर्धारित थी

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:51 PM

कल्याणपुर. कप्रखंड नगर निगम समस्तीपुर से सटा हुआ क्षेत्र है. पूर्व से नगर नगर परिषद समस्तीपुर की सीमा से 8 किलोमीटर की दूरी वासुदेवपुर तक निर्धारित थी. पुनः नगर निगम बनने के बाद नगर सीमा का विस्तार हुआ. जिसके कारण बाहरी सीमा से 8 किलोमीटर के भीतर पड़ने वाले सभी विद्यालयों के हाउस रेंट में बढ़ोतरी को लेकर बिहार सरकार के निर्देशानुसार डीइओ ने पत्र जारी कर हाउस रेंट में बढ़ोतरी की है. फिल्म वक्त चार दर्जन से अधिक विद्यालय इस सीमा के भीतर हैं. उन विद्यालयों में जो पूर्व से प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं या पूर्व वेतनमान वाले शिक्षक हैं उन सभी शिक्षकों का हाउस रेंट 10% की दर से भुगतान किया जा रहा है. भारी मशक्कत के बाद पिछले दो माह से बीएससी टीआरई एक एवं दो दोनों में बहाल किये गये शिक्षकों का हाउस रेंट 8% की दर से भुगतान किया जा रहा है. जबकि नियोजित शिक्षकों को मात्र 5% की दर से हाउस रेंट दिया जा रहा है. इस बात को लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश है. इन विद्यालयों में बिरसिंहपुर पंचायत के सभी विद्यालय, गोपालपुर पंचायत के सभी विद्यालय, लदौरा पंचायत के सभी विद्यालय, अजना व खजूरी पंचायत के सभी विद्यालय के साथ कल्याणपुर पंचायत के चिन्हित विद्यालय शामिल हैं. इनकी दूरी नगर निगम की सीमा से आठ किलो मीटर में अवस्थित है. शिक्षकों का बताना है कि जब हाउस रेंट निर्धारण का आधार सिर्फ दूरी ही है तो किस आधार पर एक ही विद्यालय में तीन तरह का हाउस रेंट का भुगतान किया जा रहा है. मामले में बीइओ राज कुमार यादव का बताना है कि तीनों में समरूपता करने का प्रयास किया जा रहा है. वैसे नियोजित शिक्षकों का मेरे स्तर से भुगतान हेतु एडवाइस भेजा जा रहा है. जिसमें पथ निर्माण विभाग से पत्र प्राप्ति के आधार पर हाउस रेंट बढ़ाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version