साइकिल सवार बुजुर्ग को चकमा देकर उचक्के ने उड़ाये 50 हजार रुपये

रोसड़ा स्टेट बैंक से 50 हजार रुपये की निकासी कर अपने घर भटोतर जा रहे एक बुजुर्ग को चकमा देकर दो की संख्या में बाइक सवार युवक ने रुपये लेकर चंपत हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 11:07 PM

रोसड़ा : रोसड़ा स्टेट बैंक से 50 हजार रुपये की निकासी कर अपने घर भटोतर जा रहे एक बुजुर्ग को चकमा देकर दो की संख्या में बाइक सवार युवक ने रुपये लेकर चंपत हो गये. बुजुर्ग के शोर मचाने पर लोग जुटे. तब तक दोनों उचक्के भाग निकले थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, भटोत्तर गांव के किसान उपेंद्र महतो खेत बेचकर घर बना रहे थे. इसी सिलसिले में वे बिल्डिंग मटेरियल खरीदने के लिए 50 हजार रुपये बैंक से निकासी कर झोला में रख साइकिल के हैंडल में लटकाकर अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में बीएड कॉलेज के निकट दो की संख्या में बाइक सवार उचक्के ने उनकी साइकिल में सुतली फेंक कर उन्हें साइकिल के चक्के में फंसे रहने की ओर इशारा किया. सही में सुतली फंसा देख साइकिल रोककर बुजुर्ग ने पहिए से सुतली निकालने लगा. इसी क्रम में एक उचक्के ने साइकिल में टंगे झोले में ब्लेड मारकर रुपये निकालकर चंपत हो गए. जब बुजुर्ग ने सुतली निकालकर साइकिल से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे तो झोला फटा देख और उसमें रखे रुपए गायब देख सन्न रह गए. जब तक उन्होंने शोर मचाया. तब तक दोनों उचक्के फरार हो चुके थे. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल उचक्के की पहचान करने में जुट गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version