20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलोना में उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को मिला ठहराव

समस्तीपुर-रूसेराघाट रेलखंड में लंबी दूरी की ट्रेनों में पहली बार एक ट्रेन को ठहराव दिया गया है. उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी आने वाली ट्रेन सलोना स्टेशन में 2 मिनट रुकेगी

समस्तीपुर : समस्तीपुर-रूसेराघाट रेलखंड में लंबी दूरी की ट्रेनों में पहली बार एक ट्रेन को ठहराव दिया गया है. उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी आने वाली ट्रेन सलोना स्टेशन में 2 मिनट रुकेगी. 12.08 में आने के बाद 12:10 में यह ट्रेन रवाना होगी. जबकि न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज भी दिया गया है. आगामी 30 अगस्त से यह लागू हो जायेगा. 1 तारीख को विधिवत कार्यक्रम का आयोजन होगा. बताते चलें कि अभी इस रेलखंड में कोई भी लंबी दूरी की ट्रेन खगड़िया से समस्तीपुर के बीच नहीं रुकती थी. ऐसे में काफी दिनों से यहां ट्रेन के ठहराव देने की मांग चल रही थी.

सब्जी मंडी में आयी गाड़ी को रोककर ड्राइवर से की मारपीट

दलसिंहसराय : शहर की बाजार समिति स्थित आंबेडकर सब्जी मंडी में इन दिनों सब्जी लेकर आ रहे दूसरे परदेश के गाड़ी चालकों के साथ कुछ शरारती तत्वों के लोगों द्वारा रोककर ड्राइवर के साथ मारपीट कर अवैध रंगदारी वसूली का मामला सामने आया है. इसे लेकर मंडी संघ के सदस्यों ने थाने में आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज करायी है. मंडी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दूसरे राज्यों से आ रहे सब्जी गाड़ी से एसएच 88 पर कुछ स्थानीय शरारती तत्वों के द्वारा भाड़ा गाड़ी को रोककर ड्राइवर के साथ मारपीट की जाती है. गाड़ी को आगे बाजार में जाने से रोककर रंगदारी वसूलते हैं. इससे मंडी में दूसरे राज्यों से आने वाले ड्राइवर सहमे हुए हैं. दोबारा यहां आना नहीं चाहते. जिस कारण मंडी में किसानों से लेकर व्यापारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर उन्होंने प्रशासन से मांग की है. अपने स्तर से इसे देखते हुए समस्या का निदान कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें