14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ujiyarpur Lok Sabha Election Result 2024: उजियारपुर से नित्यानंद राय जीते

Ujiyarpur Lok Sabha Election Result 2024: उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र भाजपा उम्मीदवार नित्यानंद राय चुनाव जीत गये हैं. यहां राजद के आलोक मेहता चुनाव हार गये हैं.

Ujiyarpur Lok Sabha Election Result 2024: उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र भाजपा उम्मीदवार नित्यानंद राय चुनाव जीत गये हैं. उजियारपुर सीट से भाजपा के नित्यानंद राय राजद के आलोक मेहता से 60503 वोट से हरा दिया हैं. उजियारपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार नित्यानंद राय को 514978 मत मिले हैं. वहीं राजद के आलोक मेहता को 454475 वोट मिले हैं. नित्यानंद राय यहां से लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं.

उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र समस्तीपुर जिले के अंतर्गत आता है. 2008 में परिसीमन हुआ तो उजियारपुर अलग लोकसभा क्षेत्र बना. साल 2009 में यहां पर जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर अश्वमेध देवी ने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. लेकिन इसके बाद के अगले दो चुनाव 2014 और 2019 बीजेपी नेता नित्यानंद राय जीते.

पहली बार नित्यानंद राय वर्ष 2014 में उजियारपुर से चुनाव लड़े और जीते भी. नित्यानंद राय को तब 317352 वोट मिले और राजद के आलोक मेहता को 256839 मत. दूसरी बार वर्ष 2019 में भाजपा उम्मीदवार नित्यानंद राय की टक्कर रालोसपा के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा से हुई. तब ये 271278 मतों के अंतर से जीते. नित्यानंद राय को 543906 वोट मिले थे और उपेंद्र कुशवाहा को 266628 मत.

उजियारपुर लोकसभा सीट बिहार के हॉट सीटों में शुमार है. 2019 में बीजेपी के दिग्गज नेता नित्यानंद राय के खिलाफ रालोसपा के टिकट पर उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़े. लेकिन उन्हें जीत नसीब नहीं हुई. उपेंद्र कुशवाहा को नित्यानंद राय ने 2.77 लाख वोटों के अंतर से चुनाव में पटखनी दी थी. तीसरे नंबर पर सीपीआईएम उम्मीदवार अजय कुमार रहे थे. इस चुनाव में नित्यानंद राय को लगभग 5,43,906 वोट मिले थे. वहीं उपेंद्र कुशवाहा को 2,66,628 वोटों की प्राप्ति हुई थी. सीपीआईएम उम्मीदवार अजय कुमार को 27,577 वोट मिले थे. इस सीट पर कुल 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें