Loading election data...

Ujjwala scheme in every house of Samastipur: जिले में 452654 घरों में जल रहे उज्ज्वला योजना के रसोई गैस चूल्हे

Ujjwala scheme in every house of Samastipur:

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:10 PM

Ujjwala scheme in every house of Samastipur: लाभान्वित परिवारों को जलावन वाले चूल्हे से मिली निजातUjjwala scheme in every house of Samastipur: समस्तीपुर : जिले में 452654 घरों में उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस चूल्हे जल रहे हैं. योजना से लाभान्वित परिवारों को जलावन वाले चूल्हे निजात मिली है. गरीबों के जलने वाले लकड़ी के चूल्हे से निकलने वाले धुआं से वातावरण भी प्रदूषित होता था. वहीं गरीबों को जलवान के बहुत मशक्कत करनी पड़ती थी. चूल्हे जलाने के लिए बगीचों में जाकर लकड़ी व पत्ते चुनने पड़ते थे. उज्ज्वला योजना से रसोई गैस कनेक्शन मिलने के बाद उन्हें इस समस्या से निजात मिली है. उज्ज्वला वन के तहत जिले के 347866 परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन मिला था. वहीं, उज्ज्वला टू के तहत 92191 परिवारों को गैस कनेक्शन मिला है. उज्ज्वला थ्री के तहत 12597 परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन मिला है. आईओसीएल के द्वारा 176489 परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन दिया गया है. बीपीसीएल के द्वारा 155774 परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन दिया गया है. एचपीसीएल के द्वारा 120391 परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन दिया गया है. विदित हो कि आईओसीएल के 43, बीपीसीएल के 23 तथा एचपीसीएल के 22 एजेंसियां में कार्यरत हैं.

Ujjwala scheme in every house of Samastipur: जिले के सबसे सुदूर प्रखंड में सबसे अधिक उपभोक्ता

जिले के सबसे सुदूर प्रखंड बिथान में उज्ज्वला योजना का लाभ सबसे अधिक गरीब परिवारों ने लिया है. बिथान प्रखंड में उज्ज्वला योजना से 37009 उपभोक्ताओं को रसोई गैस कनेक्शन दिया गया है. वहीं कल्याणपुर प्रखंड में 17428, समस्तीपुर प्रखंड में 63241, सरायरंजन प्रखंड में 15652, ताजपुर प्रखंड में 12271, मोरवा प्रखंड में 19025, पूसा प्रखंड में 26780, खानपुर प्रखंड में 18194, वारिसनगर प्रखंड में 21099, रोसड़ा प्रखंड में 15838, विभूतिपुर प्रखंड में 21618, हसनपुर प्रखंड में 14624, सिंघिया प्रखंड में 29658, शिवाजीनगर प्रखंड में 17714, पटोरी प्रखंड में 25840, मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 21027, मोहनपुर प्रखंड में 17682, दलसिंहसराय प्रखंड में 18551, उजियारपुर प्रखंड में 15928 तथा विद्यापतिनगर प्रखंड में 23762 परिवारों को उज्ज्वला योजना से रसोई गैस कनेक्शन मिला है.

Ujjwala scheme in every house of Samastipur: कौन ले सकता उज्ज्वला योजना का लाभ

उज्ज्वला योजना का लाभ महिला लाभार्थी को ही मिलता है. लाभार्थी का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए. आवेदक गरीब परिवार को होना चाहिए. आवेदक के घर में पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए. बीपीएल कार्डधारी होना चाहिए. आवेदक के पास किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत खाता होना चाहिए. भारत का मूल निवासी ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी, अंत्योदय अन्न योजना का लाभार्थी, वनवासी, अतिपिछड़ा वर्ग का लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version