मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के बांगर गांव में भगिनी का विवाद सुलझाने आये मामा खुद बंधक बन गये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू की. बाद में ग्रामीणों की पहल एवं माफी मांगने की बाद पीआर बांड पर उसे छोड़ दिया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि इंद्रवारा पंचायत के बांगर गांव की एक महिला ने पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा अपने ननिहाल में घटना की जानकारी देते हुए मदद मांगी. इस बाबत महिला का मामा अपने कुछ साथियों के साथ रात्रि के 11 बजे आ धमका. आते ही तांडव मचाना शुरू कर दिया. इसी क्रम में महिला के ससुर रामश्लोक राय और उसके बेटे को मारपीट कर जख्मी कर दिया. ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उसका साथी भागने में कामयाब हो गया. जबकि मामा को लोगों ने बंधक बना लिया. इस क्रम में उसकी पिटाई भी की गई. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए आरोपी मामा को अपने कब्जे में ले लिया. बाद में थाना पहुंचे लोगों की पहल के बाद उसे पीआर बांड बनाकर छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उसे आइंदा गलती न करने की नसीहत दी गई है. वृद्ध का इलाज कराया जा रहा है.
सड़क दुर्घटना में जख्मी अंगार गांव के अधेड़ की मौत :उजियारपुर.
अंगारघाट थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर 29 अप्रैल को हुई एक हादसे में जख्मी अधेड़ की मौत अस्पताल में सात दिनों बाद इलाज के दौरान हो गई. मृतक की पहचान अंगार गांव के ही वार्ड 5 निवासी अक्षय साल पासवान के 68 वर्षीय पुत्र रामदयाल पासवान उर्फ करैला के रूप में बतायी गयी है. सूचना पर अंगारघाट थाना की पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसा 29 अप्रैल की शाम एक यात्री ऑटो द्वारा ठोकर मार देने से हुआ जब वह अपने घर से अंगार चौक किसी काम से जा रहा था. इसके बाद परिजनों ने उसे समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गये. जहां सात दिनों बाद शनिवार की रात उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस हादसा के बाद ऑटो को जब्त कर थाने ले आयी है. इधर, सूचना पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण कुमार शर्मा ने तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्ठि राशि परिजन को सौंप दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है