10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित ट्रक ने बिजली पोल में मारी टक्कर, पोल समेत हाईटेंशन तार टूटा

शहर के समाहरणालय रोड स्थित सर्किट हाउस के निकट बीती रात अनियंत्रित ट्रक ने विद्युत पोल में टक्कर मार दी.

समस्तीपुर : शहर के समाहरणालय रोड स्थित सर्किट हाउस के निकट बीती रात अनियंत्रित ट्रक ने विद्युत पोल में टक्कर मार दी. जिससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने के साथ हाईटेंशन लाइन भी टूट गई. गनीमत रही कि हादसा रात में हुआ. इस कारण बड़ी घटना होने से टल गया. शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे ट्रक सर्किट हाउस के समीप पहुंचा और चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया. ट्रक डिवाइडर के बीच लगे विद्युत पोल से जा टकराया. तेज आवाज से आसपास के लोग चौंक गये. पोल क्षतिग्रस्त हो गया तथा हाईटेंशन लाइन के तार भी टूट गया. शहर के आधे क्षेत्र में अंधेरा छा गया. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक जिस पोल से जा टकराया उससे 33 केवीए विद्युत आपूर्ति की जा रही थी. पोल के क्षतिग्रस्त होने और उससे गुजर रहे 33 केवीए तार टूट जाने की वजह से ई पावर हाउस की बिजली सप्लाई गुल हो गयी. इससे जुड़े फीडर की बिजली सप्लाई करीब पांच घंटे प्रभावित हुई. फिर मानव बलों ने शहर के अन्य भागों से जोड़कर बिजली सप्लाई सुनिश्चित की. इधर क्षतिग्रस्त पोल को हटा नया पोल लगाने में बिजली कंपनी के एसडीओ, जेई व मानव बल जुटे रहे. विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार ने बताया कि पोल क्षतिग्रस्त होने और 33 केवीए तार के गिरने की सूचना मिलते ही उसे दुरूस्त करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. शनिवार की देर रात तक मोहनपुर ग्रिड से 33 केवीए तार को जोड़कर बिजली सप्लाई सुनिश्चित कर दी जाएगी. विदित हो कि विगत वर्ष इसी माह में शहर के मोहनपुर रोड में मुसरीघरारी से समस्तीपुर आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बिजली के लोहा पोल में ठोकर मार दिया था, जिससे 33 केवीए तार व पोल क्षतिग्रस्त हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें