12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसंख्या स्थिरीकरण में सास-बहू की आपसी समझदारी महत्वपूर्ण : बीसीएम

सामाजिक जीवन में परिवार का महत्वपूर्ण स्थान है. पारिवारिक व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में महिलाओं की भूमिका अग्रणी होती है.

मोहिउद्दीननगर : सामाजिक जीवन में परिवार का महत्वपूर्ण स्थान है. पारिवारिक व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में महिलाओं की भूमिका अग्रणी होती है. आज भी पारिवारिक परंपराओं के सम्यक निर्माण में सास- बहू की आपसी समझदारी महत्वपूर्ण है. इसलिए, सास और बहू की आपसी सामंजस्य से परिवार नियोजन कार्यक्रम सफल होगा और जनसंख्या स्थिरीकरण को बल मिलेगा यह बातें रविवार को करीमनगर पंचायत में आयोजित सांस बहुत सम्मेलन के दौरान बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने कही. अध्यक्षता राधा कुमारी ने की.इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकारी स्तर से बेहतर सामंजस्य वाली सास-बहू को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया जाता है. इस सम्मेलन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को छोटा परिवार, खुशहाल परिवार का संदेश दिया है. वर्षों से चली आ रही बेटे- बेटियों में फर्क की अवधारणा को दूर करने की आज के परिवेश में जरूरत है. ताकि देश की सबसे बड़ी चुनौती जनसंख्या वृद्धि को जनसहभागिता के माध्यम से दूर करने में मदद मिल सके. इस दौरान परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई संसाधनों के उपयोग के बारे में लोगों को बताया गया. वहीं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की गई. इस मौके पर गुड़िया देवी, अंशु कुमारी, सुनैना देवी, काजल देवी, सरिता देवी, नीतू देवी, राखी देवी, पुष्पा देवी, प्रियंका कुमारी, रीमा कुमारी, संगीता देवी, दरुपनिया देवी, कृष्णा देवी, गिरिजा देवी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें