विद्यापतिनगर : सावन माह की तीसरी सोमवारी पर विद्यापतिधाम उगना मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. हरहर महादेव के जयघोष के साथ भोलेनाथ पर जल चढ़ाने को शिवभक्त आतुर दिखे. गंगा जल लेकर रविवार की रात्रि से ही पार्श्व अवस्थित चमथा गंगा के तट के रास्ते श्रद्धालुओं से पटा रहा. सोमवार के अल सुबह श्रद्धालु गंगाजल के साथ उगना महादेव शिवालय पहुंच भोलेनाथ के जलाभिषेक में तल्लीन दिखे. विद्यापतिधाम में जलाभिषेक को लेकर इससे संबद्ध रेलमार्ग व सड़कें श्रद्धालुओं से भरा रहा. श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सड़कों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गयी थी. तांबे, पीतल, मिट्टी के जलपात्र, गंगाजल, बेलपत्र, पुप्ष, कपूर आदि सहजता से उपलब्ध कराने के लिए पूजा स्टॉल थे.
चैन स्नेचिंग के हुए शिकार
विद्यापतिधाम में तीसरे सोमवार को चैन स्नेचिंग की घटना सुर्खियों में रहा. इससे प्रशासनिक व स्थानीय मंदिर प्रबंधन के दावाें की हवा निकल गयी. आधे दर्जन महिला- पुरुष श्रद्धालुओं के सोने चांदी के गहने स्नेचिंग गिरोह ने उड़ा लिये. घटना के शिकार श्रद्धालु मंदिर परिसर में रोते-बिलखते देखे गये. घटनाएं मंदिर के गर्भगृह में घटित हुई. मंदिर प्रबंधन ने बताया कि शंका के आधार पर एक महिला सहित पांच पुरुष को मंदिर परिसर से पकड़ा गया है. सभी दूर जिला से आये बताये जाते हैं. पकड़े गये लोगों से पांच मोबाइल बरामद किया गया है. चैन स्नेचिंग के शिकार हुए चमथा छोटखूंट निवासी पंकज कुमार आदि शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है