सर्वजन दवा सेवन अभियान को लेकर विभागों को मिला लक्ष्य
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले में 10 अगस्त से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर चल रही तैयारी की जिलाधिकारी ने समीक्षा की
समस्तीपुर : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले में 10 अगस्त से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर चल रही तैयारी की जिलाधिकारी ने समीक्षा की. अधिकारियों को कई निर्देश दिये. बैठक के दौरान प्रत्येक विभाग की स्वतंत्र रूप से समीक्षा की गयी. आगामी दवा सेवन अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए विभागवार लक्ष्य दिये गये. बैठक में सर्वप्रथम डीपीएम जीविका ने बताया कि दवा सेवन अभियान के लिए पंचायत और प्रखंड स्तर के कर्मियों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों का भी उन्मुखीकरण किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त उन्होंने सुझाव दिया कि दवाओं का सेवन क्लस्टर लेवल फेडरेशन में भी करवाया जाये ताकि अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके. इसी प्रकार से शिक्षा विभाग की तैयारियों का उल्लेख करते हुए शिक्षा विभाग के डीपीओ ने बताया कि बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के बीच भी विभिन्न माध्यमों से इस कार्यक्रम के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है. चेतना सत्र के दौरान, अभिभावक-शिक्षक बैठक के दौरान, इसके अलावा बच्चों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक करने के लिए उन्हें गतिविधि आधारित कार्य भी दिए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, पीसीआई और पीरामल फाउंडेशन के साथ समन्वय में काम कर रहे हैं. इसी प्रकार अन्य विभागों ने भी जिलाधिकारी को आगामी कार्यक्रम के लिए अपनी तैयारियों और भविष्य की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभाग एवं प्रखंड अपनी-अपनी लक्षित जनसंख्या की पहचान कर उसके अनुरूप माइक्रो प्लान तैयार करें एवं स्वास्थ्य विभाग को मोबिलाइजेशन में अधिक से अधिक सहयोग करें. इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि दवा देने के दौरान कोई भी प्रतिकूल घटना नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखा जाये एवं कोई भी व्यक्ति बिना पर्यवेक्षक के दवाओं का सेवन नहीं करे. आगामी कार्यक्रम के बारे में व्यापक जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी स्वयं भी कार्यक्रमों का हिस्सा बने एवं केंद्रों पर स्वयं लोगों के साथ दवाएं लें ताकि लोगों में दवाइयों के बारे में कोई ग़लतफ़हमी नहीं रहे. शहरी क्षेत्र में आगामी आयोजन के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जिलाधिकारी ने उपनगर आयुक्त को अलग से कार्यक्रम करवाने एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी प्रचार प्रसार करवाने का निर्देश दिया. समन्वय सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में अपर समाहर्ता,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं विभिन्न विभागों के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है