रसोइया की हत्या को लेकर हॉस्पिटल पर हंगामा
विद्यापतिनगर : मोहिउद्दीननगर हॉस्पिटल की रसोइया अनिता देवी की हत्या से जुड़ा विवाद गहराने लगा है.
विद्यापतिनगर : मोहिउद्दीननगर हॉस्पिटल की रसोइया अनिता देवी की हत्या से जुड़ा विवाद गहराने लगा है. परिजन व ग्रामीणों ने शुक्रवार को मृतका के शव के साथ हॉस्पिटल में हंगामा करते हुए मुख्य सड़क महनार- मोहिउद्दीननगर-विद्यापतिनगर को जाम कर दिया. इससे शोर-शराबा सड़क पर होता रहा. वहीं भीड़-भरे बाजार में सड़क जाम होने से भारी कठिनाइयां उत्पन्न हुई. रसोइयां के परिजन का कहना था कि बुधवार की रात्रि उसने हॉस्पिटल के रोगी के लिए खाना तैयार की थी. गुरुवार की सुबह से उससे संपर्क नहीं हो सका. उसका फोन स्विच ऑफ बता रहा था. लोगों का कहना था कि हत्या की साजिश हॉस्पिटल में रची गयी. जबकि तमोहा नाम के एनजीओ कर्मी का कहना है कि मृतका बुधवार को खाना बना घर चली गयी. अगले दिन गुरुवार को हॉस्पिटल नहीं आयी. इस बीच ससुराल वाले व मायके के लोग उसकी तलाश में जुटे रहे. गुरुवार की संध्या मृतका की लाश मायके में मकई के खेत में पायी गयी. शव के पोस्टमार्टम के बाद मृतका के ससुराल मोहिउद्दीननगर के रासपुर पटासिया पश्चिम पंचायत के बाकरपुर बदिया व मायके विद्यापतिनगर थाना के खेसराहा गांव के लोग आक्रोशित हो मोहिउद्दीननगर हॉस्पिटल पर शव के साथ हत्या की घटना को लेकर हंगामा किया. इससे हॉस्पिटल के चिकित्सक व कर्मी भाग खड़े हुए. हॉस्पिटल परिसर सन्नाटे में डूब गया. आक्रोशितों ने हॉस्पिटल के सामने शव के साथ मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जाम स्थल पर पुलिस बल के साथ बीडीओ ओमप्रकाश व सीओ ब्रजेश कुमार द्विवेदी आक्रोशित को शांत करने में जुटे थे. वहीं, घटना स्थल विद्यापतिनगर थाना के एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर अज्ञात हत्यारे के ऊपर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.