बिहार में सरस्वती पूजा कार्यक्रम में हंगामा, इन फेमस डांसरों के प्रोग्राम में जमकर चले जूते-चप्पल
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में सरस्वती पूजा पर आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी के मशहूर डांसरों के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. बता दें कि फरमाइशी गीत पर डांस नहीं करने पर जूते-चप्पल चलने लगें.
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान थाना के सोहमा में सरस्वती पूजा पर आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी के मशहूर डांसरों के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. दर्शकों ने फरमाइशी गीत पर डांस नहीं करने पर मंच पर जूते चप्पल फेंके. जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई. आयोजकों को कार्यक्रम रोकना पड़ा. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और कार्यक्रम को दोबारा शुरू किया गया.
प्रसिद्ध डांसर माही और मनीषा का था प्रोग्राम
मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में भोजपुरी की प्रसिद्ध डांसर माही और मनीषा ने डांस किया था. आयोजकों का कहना है कि लोगों की भीड़ की वजह से कार्यक्रम को कुछ देर तक रोकना पड़ा. पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम में आयोजकों व पुलिस की व्यवस्था में कमी के कारण हंगामा हुआ.
Also Read: बिहार में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा, महाकुंभ से लौट रहे तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत
जानिए क्यों हुआ कार्यक्रम में बवाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम हुए कार्यक्रम में माही और मनीषा का डांस देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ जुटी ही थी. शुरुआत में कार्यक्रम शांतिपूर्ण रूप से चल रहा था. कुछ देर बाद कुछ दर्शकों ने फरमाइशी गीत पर डांस करने की मांग शुरू की. दर्शकों की मांग पर कलाकारों ने कई फरमाइशी गीत पर डांस भी किया. लेकिन फरमाइश बढ़ने पर कलाकारों ने कुछ गीतों को टाला जिससे नाराज होकर दर्शक हंगामा करने के साथ मंच पर जूता-चप्पल फेंकने लगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें