मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की राजाजान पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्रह्मपुरा में शुक्रवार को छात्रों एवं अभिभावकों ने एमडीएम में गड़बड़ी को लेकर हंगामा किया. छात्रों एवं अभिभावकों का आरोप था कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं परोसा जाता है. बच्चों की शिकायत पर एमडीएम में अपेक्षित सुधार के लिए ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका से मिलकर मानक के अनुसार एमडीएम संचालित करने की बात कही थी. बावजूद इसपर ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों द्वारा जारी बवाल को देखते हुए शिक्षकों के बीच खौफ का माहौल कायम हो गया. एचएम ने इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह को दी. बीइओ ने तत्क्षण बीआरपी शंभू सहनी को विद्यालय में भेजकर मामले की जांच करने का निर्देश दिया. बीआरपी ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समुचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. एचएम सुचित्र रेखा कुमारी ने बताया कि कुछ लोग जान बूझकर छात्रों व ग्रामीणों को गुमराह करके विद्यालय में अराजक स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश करते हैं. छात्रों को एमडीएम के तहत परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का ख्याल रखा जाता है. इधर, बीइओ ने बताया कि बीआरपी द्वारा प्रतिवेदन रिपोर्ट के आधार पर समुचित कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
एमडीएम में गड़बड़ी को लेकर हंगामा
मोहिउद्दीननगर प्रखंड की राजाजान पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्रह्मपुरा में शुक्रवार को छात्रों एवं अभिभावकों ने एमडीएम में गड़बड़ी को लेकर हंगामा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement