जच्चा व बच्चा की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी उजियारपुर के समीप एक निजी नर्सिंग होम में कथित रूप से चिकित्सक की लापरवाही व आशा की दलाली ने एक महिला व उसके नवजात की जान ले ली.
उजियारपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी उजियारपुर के समीप एक निजी नर्सिंग होम में कथित रूप से चिकित्सक की लापरवाही व आशा की दलाली ने एक महिला व उसके नवजात की जान ले ली. मृत महिला की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के विरसिंहपुर गांव निवासी अमित कुमार की 24 वर्षीया पत्नी रेणु कुमारी के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार मृतका अपने मायके उजियारपुर थाना क्षेत्र के हसौली गांव आयी थी. इसी दौरान रविवार को उसे प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद मायके वालों ने उजियारपुर सीएचसी ले गई. बताया जाता है कि सीएचसी में डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया कम्प्लिकेटेड मान कर सदर अस्पताल समस्तीपुर जाने की सलाह दी. इसी बीच मौके पर उपस्थित आशा बहू व कथित तौर पर निजी क्लिनिक दलाल ने उसे बगल के एक निजी क्लीनिक में ऑपरेशन कर सुरक्षित प्रसव करा देने का भरोसा देकर सीएचसी से ले गयी. परिजनों की मानें, तो निजी क्लिनिक में रविवार की रात ही डॉक्टरों ने आपरेशन कर बच्चे को मृत अवस्था में निकाल दिया. इसके बाद से महिला की स्थिति गड़बड़ाने लगी. जिसके बाद मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई. इसके बाद मृतका के परिजनों ने क्लिनिक पर हंगामा करना शुरू कर दिया. प्रसूता की लाश प्रखंड मुख्यालय के पास सड़क पर रखकर कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रही महिलाएं दोषी क्लिनिक संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे. इधर, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि प्रखंड में कई नर्सिंग होम फर्जी कागजात पर संचालित हो रहे हैं. उधर, उजियारपुर थाना के एसएचओ संजय कुमार सिंह ने अनभिज्ञता जताते हुए बताया कि आवेदन आने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है