मंडल के 30 स्टेशन पर सोलर ऊर्जा का उपयोग

पूर्व मध्य रेल के जीरो कार्बन उत्सर्जन मिशन की दिशा में सार्थक कदम उठाते हुए प्रचलित उर्जा के प्रयोग को कम करने और सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कई स्टेशनों एवं प्रशासनिक भवनों व समपार फाटकों पर सोलर सिस्टम लगाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 12:21 AM

समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेल के जीरो कार्बन उत्सर्जन मिशन की दिशा में सार्थक कदम उठाते हुए प्रचलित उर्जा के प्रयोग को कम करने और सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कई स्टेशनों एवं प्रशासनिक भवनों व समपार फाटकों पर सोलर सिस्टम लगाया गया है. वर्तमान में पूर्व मध्य रेल में पांचों मंडलों एवं मुख्यालय, हाजीपुर में कुल 2197.52 किलो वाट पी क्षमता का सोलर पैनल लगाया जा चुका है. इन सोलर पैनलों से वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 18.54 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ. जिससे बिजली बिल के मद में 77.81 लाख रुपये की बचत हुई. इसमें मुख्य रूप से महाप्रबंधक कार्यालय भवन हाजीपुर में 510.4 किलो वाट पी व दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय एंड हॉस्पिटल में 500 किलो वाट पी क्षमता के सोलर प्लांट स्थापित हैं. इसी तरह गया मेमू शेड में 272 किलो वाट पी, पाटलिपुत्र स्टेशन पर 140 किलो वाट पी व मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन सोनपुर में 110.4 किलो वाट पी क्षमता के सोलर प्लांट कार्य कर रहे हैं. समस्तीपुर मंडल के 30 स्टेशनों जयनगर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मोहम्मदपुर, ककरघटी, टेक्टर, तारसराय, भैरापट्टी, अलीनगर टोला, रूपौली, जोगिआरा, राजनगर, पण्डौल, हरपट्टी, सोनबरसा कचहरी, रामभद्रपुर, चमुआ, परसौनी, मुरलीगंज, रून्नी सैदपुर, डुमरा, बाजपट्टी, कमतौल, मुक्तापुर, किशनपुर, हायाघाट, मनीगाछी, बिरौल एवं लोहना रोड स्टेशन व मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में 222.38 किलो वाट पी क्षमता का सोलर प्लांट लगाया गया है. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के 260 स्टेशनों, 120 अन्य भवनों व 116 समपार फाटकों पर 9432 किलो वाट पी क्षमता का सोलर प्लांट लगाने का कार्य प्रगति पर है. इसमें दानापुर मंडल में 39 स्टेशन, 30 अन्य भवनों व 20 समपार फाटकों पर कुल 2630 किलो वाट पी क्षमता का सोलर प्लांट, सोनपुर मंडल में 60 स्टेशन, 14 अन्य भवनों व 16 समपार फाटकों पर 1375 किलो वाट पी क्षमता का सोलर प्लांट, समस्तीपुर मंडल में 50 स्टेशन, 28 अन्य भवनों व 80 समपार फाटकों पर कुल 1027 किलो वाट पी क्षमता का सोलर प्लांट लगेगा. इस बाबत सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रचलित ऊर्जा का कम-से-कम प्रयोग करना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version