Loading election data...

बिहार के इस खिलाड़ी ने 13 साल की उम्र में किया था डेब्यू, अब भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ चयन

बिहार के समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी ने महज 13 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कर क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया था. अब उनका चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर 19 भारतीय टीम में किया गया है. इस वक्त उनकी उम्र 14 वर्ष है

By Anand Shekhar | August 31, 2024 10:02 PM

India U-19 Cricket: बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर गांव के 14 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का चयन भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज हुआ है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार दिवसीय अंडर-19 मल्टी-डे सीरीज में हिस्सा लेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें संजीव सूर्यवंशी के दूसरे बेटे वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शामिल है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह अंडर-19 मल्टी-डे 30 सितंबर से शुरू होगा. टीम में समस्तीपुर के बेटे वैभव सूर्यवंशी के साथ-साथ टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी चेन्नई क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय अंडर-19 टीम की जर्सी में नजर आएंगे. समस्तीपुर के अनुकूल रॉय के बाद वैभव सूर्यवंशी का भारतीय अंडर-19 टीम में चयन होने से उनके पैतृक गांव मोतीपुर से लेकर पूरे जिले के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है.

रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले भारत के सबसे कम उम्र के दूसरे खिलाड़ी

वैभव 13 साल से भी कम उम्र में बिहार रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. सबसे कम उम्र में रणजी में डेब्यू करने वाले वे दूसरे खिलाड़ी थे. वह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर के 15 साल व 232 दिन की उम्र में डेब्यू के रिकॉर्ड को तोड़ दूसरे खिलाड़ी बने. बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव पिछले एक साल के अंदर अलग-अलग घरेलू मैचों में 50 शतक बना चुके हैं.

5 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था क्रिकेट

बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रखने वाला वैभव महज 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. वह घर पर ही दो साल तक क्रिकेट खेलते रहे. सात साल की उम्र में पिता संजीव सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में समस्तीपुर के पटेल मैदान क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करना शुरू किया. उसके तीन साल बाद उनके पिता उन्हें पटना के संपतचक स्थित जेन एक्स क्रिकेट एकेडमी में लेकर आ गए. 10 साल की उम्र में ही वैभव ने एसजीएफआई से लेकर बड़े-बड़े मैच खेले और सीनियर मैच में रन बनाने शुरू कर दिए.

हेमन ट्रॉफी के लीग और सुपर लीग में बनाए थे सबसे ज्यादा रन

गत वर्ष संपन्न हेमन ट्रॉफी के लीग और सुपर लीग में सबसे ज्यादा 700 से अधिक रन बनाए. इसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ताओं ने वैभव को बोर्ड मैच के लिए चुनाव और महज 13 वर्ष की उम्र में क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में मौका दिया. इससे पूर्व वैभव का चयन अक्टूबर 2023 में चंडीगढ़ में आयोजित वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के अंडर-19 में हुआ था. जहां वैभव ने बिहार की तरफ से 99.70 के औसत से कुल 360 रन बनाए थे.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: गुरुजी ने अपनी गाड़ी पर लगाया BPSC शिक्षक का बोर्ड, शिक्षा विभाग ने कर दिया सस्पेंड

एक साल में दूसरे राज्यों के खिलाफ लगा चुके हैं 10 से अधिक शतक

एक साल में 10 से अधिक शतक दूसरे राज्यों की टीम के विरुद्ध लगा चुके हैं वैभव. इनमें हरियाणा के विरुद्ध 139, असम के विरुद्ध 86, चंडीगढ़ के विरुद्ध 72, आंध्र प्रदेश के विरुद्ध 69 एवं जम्मू कश्मीर के खिलाफ 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी शामिल है. वैभव स्थानीय प्रशिक्षक की देख-रेख में पटेल मैदान से पटना तक अभ्यास करते हैं. पिता संजीव सूर्यवंशी भी क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं, फिलहाल खेती-किसानी करते हैं. वैभव तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर हैं.

Next Article

Exit mobile version