वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन में गार्ड ने दिव्यांग के साथ किया बुरा बर्ताव, डीआरएम ने जांच बैठायी

Vaishali Superfast: बुधवार की सुबह समस्तीपुर स्टेशन पर सहरसा से नई दिल्ली जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक मामला सामने आया है. वैशाली सुपरफास्ट की दिव्यांग बोगी में सवार एक दिव्यांग यात्री के साथ ट्रेन के गार्ड ने बुरा बर्ताव करने के साथ बोगी से धक्का देकर उतार दिया.

By Anshuman Parashar | August 14, 2024 6:33 PM

Vaishali Superfast: बुधवार की सुबह समस्तीपुर स्टेशन पर सहरसा से नई दिल्ली जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक मामला सामने आया है. वैशाली सुपरफास्ट की दिव्यांग बोगी में सवार एक दिव्यांग यात्री के साथ ट्रेन के गार्ड ने बुरा बर्ताव करने के साथ बोगी से धक्का देकर उतार दिया. इस पूरे घटना की किसी ने विडीओ बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और साथ ही रेल विभाग से गार्ड पर कार्रवाई करने की मांग की है. 

इस घटना के बाद डीआरएम ने क्या कहा

सहरसा से नई दिल्ली जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की एसी बोगी में एक दिव्यांग यात्री के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. इस घटना की विडीओ भी वायरल हुयी है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. डीआरएम ने बताया कि यह घटना काफी दुखद है. ट्रेन के किसी भी यात्री के साथ इस तरह का व्यवहार अनुचित है. उन्होंने बताया कि दिव्यांग के साथ दुव्यर्वहार करने का आरोपी गार्ड सोनपुर रेल मंडल का है.

रेल प्रशासन से कार्रवाई की मांग

उक्त दिव्यांग रोसड़ा के थतिया गांव का रहने वाला हैं. वह समस्तीपुर स्टेशन पर वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन से मुजफ्फरपुर जा रहा था। उसी दौरान यह घटना हुई है. दिव्यांग के साथ दुर्व्यवहार कर रहे इस गार्ड की पहचान राम आशीष दास के रूप में की गई है. लेकिन अब देखने वाली बात ये है कि इस मामले पर रेल प्रशासन दिव्यांग के साथ बदसलूकी करने वाले गार्ड पर क्या कार्रवाई करती है. 

Next Article

Exit mobile version