17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: पशु तस्करी मामले में वाहन मालिक व तस्कर पर प्राथमिक दर्ज

Vehicle owner FIR in animal smuggling case

Samastipur News: Primary registered against vehicle owner and smuggler in animal smuggling case कल्याणपुर: पशु तस्करी मामले में थाने के एएसआई कनिष्क कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई है. जिसमें आरोप है कि ट्रक के अंदर पशुओं को क्रूरता के साथ रखा गया था. साथ ही पशु चोरी करने का भी सभी पर आरोप लगाया है. मामले में गिरफ्तार ट्रक चालक के बयान के आधार पर व आरोपियों से मोबाइल से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है. यह पूरा मामला नालंदा के थाना करायपसुराय से जुड़ा हुआ है. जहां से ट्रक मवेशियों को भरकर अररिया ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में बरहेता बैजल चौक के पास लोगों ने ट्रक की गतिविधि को देख कर रोके रखा. इसी बीच मजदूर चीकू व गुड्डू मौके का फायदा उठा कर भाग गए . जिन्हें भी मामले में आरोपित किया गया है. दिए गए आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि सभी मवेशियों को चोरी से अररिया जिला के ग्राम पोदिया ले जाया जा रहा था. मामले में चालक ,कारोबारी व मजदूर सभी को आरोपित करते हुए तहकीकात जारी होने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें